पीएम मोदी आज गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में GCMMF के स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी यानी आज गुजरात जाएंगे। वे करीब 44 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी यानी आज गुजरात जाएंगे। वे करीब 44 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में होगा। इसमें 1.25 लाख से अधिक किसान शामिल होंगे। इसके बाद पीएम महेसाणा में वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

महेसाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारभ और नवसारी में दो सार्वजनिक समारोहों में शामिल होंगे। इस दौरान तमाम प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। परियोजनाओं में गांधीनगर, अहमदाबाद, बनासकांठा, आनंद, महेसाणा, कच्छ, खेड़ा, भरूच, तापी, वडोदरा, सूरत जैसे जिलों में सड़क, रेल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, इंटरनेट कनेक्टिविटी, शहरी विकास, जल आपूर्ति, पर्यटन आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल होंगे।

तारभ में प्रधानमंत्री भारत नेट फेज- टू, गुजरात फाइबर ग्रिड नेटवर्क लिमिटेड सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो 8,000 से अधिक ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा। काकरापार परमाणु उर्जा स्टेशन पर पीएम मोदी दो नए प्रेसराइज्ड हेपी वॉटर रिएक्टर का उद्घाटनन करेंगे।

Related Articles

Back to top button