स्व. श्री उमेश सिंघल की पुण्यतिथि पर सिंघल परिवार ने लोहिया इंस्टीट्यूट में की कैंसर पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा

लखनऊ। मित्रों , सेवा धर्म की पावन मंदाकिनी सबका मंगल करती है। यह लोक साधना का सहज संचरण है।दरिद्र नारायण की शुश्रुषा से बढ़कर कोई तप नहीं है। सेवा मानवीय गुण है , निष्काम सेवा का फल आंनद है। तुलसी दास जी ने कहा है कि – सिर भर जाऊ उचित यह मोरा, सबते सेवक धरम कठोरा ”।

गोलोकवासी स्मृति शेष स्वर्गीय श्री उमेश सिंघल जी के पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को समस्त सिंघल परिवार की तरफ से पूरी श्रद्धा और तन्मयता से विजयश्री फाउन्डेशन (प्रसादम सेवा ) के लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ में कैंसर से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर उन्हे प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही सिंघल परिवार नर सेवा नारायण के मिशन में भी हमेशा सहयोग करते रहते है ।

इस अवसर पर आपका पूरा सिंघल परिवार करुणामय हृदय से नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा करते हुए भाव विभोर हो गया, आप लोगो का सेवा भाव यह प्रतिबिम्बित कर रहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।

स्वर्गीय उमेश सिंघल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त सिंघल परिवार ने बताया कि सरल ,सहज स्वभाव के धनी मेरे पिताजी ने कर्मठता के साथ पूरे परिवार को एक साथ लेकर चले हैं । वे सदा अपनी माटी से जुड़े रहे। पापा के दिए संस्कार और उनके विचारों से मैं हमेशा प्रभावित रहा ।


उनकी बताई सीख ,आदर्श एवं राजनैतिक अनुभव आज भी मेरे जीवन में मदद करते हैं । उनके बताए मार्ग में चलकर जीवन के हर समस्या , हर द्वन्द का हल मिलता है । वो सदा मेरी स्मृतियों में जीवित रहेंगे I आज उनके पुण्यतिथि पर पिताजी को हम सब की पुण्यस्मरण,सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूँI पापा आप बहुत याद आते है I

सेवा परमो धर्मा के विचार से अनुप्राणित होकर समस्त सिंघल परिवार ने नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को सार्थक किया और अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा कि अन्न दान श्रेष्ठ दान इसलिए है, क्योकि अन्न से ही शरीर चलता है। अन्न ही जीवन का आधार है। अन्न प्राण है, इसलिए इसका दान प्राणदान के सामान है। यह सभी दानो में श्रेष्ठ और ज्यादा फल देने वाला माना गया है। यह धर्म का सबसे महत्वपूर्ण अंग भी माना गया है।

भोजन सेवा से अभिभूत होकर आप लोगो ने कहा कि जिन वस्तुओं को हम खुद को खिलाने के लिए उपयोग करते हैं.वे ब्रम्हा हैं। भोजन ही ब्रम्हा है। भूख की आग में हम ब्रम्हा महसूस करते हैं और भोजन खाने और पचाने की क्रिया ब्रम्हा की क्रिया है। अंत में प्राप्त परिणाम ब्रम्हा है। अतः नर सेवा ही नारायण सेवा है।

इस अवसर पर विजयश्री फाउन्डेशन , प्रसादम सेवा के संस्थापक फ़ूडमैन विशाल सिंह ने स्वर्गीय श्री उमेश सिंघल जी की पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि , निष्काम सेवा के इस कंटकाकीर्ण मार्ग पर कोई विरला व्यक्ति ही चल सकता है ,और प्रभु के इस मार्ग पर जो चलता है वह व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व बन जाता है ।

निष्काम सेवा का अधिष्ठान यह भावना है कि संसार जगतनियंता की लीलास्थली है जिसमे वह परमप्रभु स्वयं विविधि रूपों में अपने खेल रचता है और स्वयं ही खेलता है।उस महा प्रभु से साक्षात्कार करने का एक साधन तन, मन, धन, पद, प्रतिष्ठा, मोह, ममता और अहंकार का पूर्ण समर्पण है।

तेरा तुझ को अर्पण क्या लागे मेरा की भावना से समस्त सांसारिक व्यवहार परमात्मा के है ,परमात्मा के लिये है ,हम निमित्त मात्र हैं , कठपुतली की भाँति उनके खेल के साधन है । वास्तव में भूखे को भोजन देना, प्यासे को पानी पिलाना ही सच्ची मानवता है । समाज और संसार में नर सेवा ही नारायण सेवा है । यही पुण्यों का फिक्स डिपोजिट है।

Related Articles

Back to top button