नई दिल्ली। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल से महात्मा ज्योतिराव फूले मार्ग स्थित प्रसार भारती भवन में मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सफलता से प्रसारण विस्तार करने के लिए नवनीत सहगल को साधुवाद दिया।
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने दीर्घकालीन प्रशासकीय अनुभव और व्यक्तिगत दूरदृष्टि के आधार पर प्रसार भारती को लोकप्रिय और जनोपयोगी बनाने के दिशा में किए गए नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रसार भारती ने निजी चैनलों के मुकाबले गुणात्मक रूप से उच्च मानकों पर निष्पक्ष प्रसारण किया है, जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है।
विमर्श के दौरान, जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेष रूप से सनातन, संस्कृत और संस्कृति के समन्वय को प्रसार भारती के माध्यम से विश्व के सामने लाने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को प्रसार भारती के द्वारा प्रमुख रूप से उजागर करने की आवश्यकता है, जो वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में अत्यधिक महत्वपूर्ण है।