
मेरठ से आज लखनऊ तक शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी की गई। विरोध पर युवती के भाई के साथ हाथापाई की गई। बता दें कि इस ट्रेन को आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. देखते ही देखते ट्रेन के अंदर हंगामा मच गया.
इस मामलें में लड़की ने भाजपा कार्यकर्ता पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि मैं खाना लेने जा रही थी. तभी मैं एक कोच से गुजरी, तो वहां कुछ लोगों ने निकलने से रोक दिया और मेरे साथ बदसलूकी की. ट्रेन में बदसलूकी के बाद जमकर हंगामा हुआ। वहीं आसपास के लोगों ने भी इसका विरोध किया। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वह वंदेभारत के शुभारंभ की वीडियो बनाने दिल्ली से अपने भाई के साथ आई थी। इस घटना के बाद चलती ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल आरपीएफ के अधिकारी हंगामे को शांत करने में जुटे रहे।
ये भी पढ़े-
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी