राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल पहुंचे फरीदापुर गांव, BDC प्रतिनिधि ने किया भव्य स्वागत

आज राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का अपनी सिकन्द्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरीदापुर में गांव भ्रमण कार्यक्रम के तहत आगमन हुआ। जहां क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पहुंचे इस दौरान राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का सुनील यादव उर्फ लंबरी ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान सहनीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबलाक दोहरे, कसोलर प्रधान प्रदीप कटियार, निशान्त गौतम, सरकारी राशन विक्रेता मनीष बाबू, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनय तिवारी मौजूद रहे।

वहीं राज्यमंत्री ने फरीदापुर गांव में स्थित प्रचीन गमादेवी मंदिर प्रांगण के लिए एक स्ट्रीट लाइट स्वीकृति की घोषणा की तो वहीं उन्होने कहा कि महटौली से सन्दलपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं पिण्डार्थू से रेवां मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाकर निर्माण कराया जाएगा। आपको बतादें के इन कार्यों दर्जनों गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।

राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव की तारीफ करते हुए कहा कि एक युवा गांव की सेवा के लिए कार्य कर रहा है मोदी योगी की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने में जुटा हुआ है, गांव की सड़को का निर्माण कराकर गांव को विकास युक्त बनाने का काम सिर्फ योगी सरकार में ही हो सकता है। आज योगी सरकार जाति और धर्म विहीन विकास का एजेंडा है तभी केन्द्र में तीसरी बार और प्रदेश में फिर तीसरीबार सरकार बनेगी, अब यादव बिरादरी केवल समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बनकर नहीं रहेगा। बीजेपी की सरकार ने सभी जातियों और धर्मों का सम्मान करते हुए विकास किया है।

इस मौके पर राहुल यादव, सौरभ दोहरे, अकुल सिंह, निशान्त गौतम, मनीष बाबू, मलखान नायक, लाखन दोहरे, बीरेन्द्र यादव, अमोल मिश्रा, लालाराम दोहरे, लज्जाराम दोहरे, रामप्रकाश दोहरे, नरेन्द्र कैथवार, नागेन्द्र मिश्रा सुड्डू आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button