
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05084 गोमतीनगर-मालदा टाउन एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोमतीनगर से 06 मार्च को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05084 गोमतीनगर-मालदा टाउन एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 6 मार्च को गोमतीनगर से 14.20 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 14.52 बजे, गोण्डा से 18.20 बजे, बस्ती से 20.10 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे,दूसरे दिन नरकटियागंज से 01.45 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 03.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.10 बजे, समस्तीपुर से 06.10 बजे, बरौनी से 07.25 बजे, कियूल से 08.45 बजे, अभयपुर से 09.08 बजे, जमालपुर से 09.37 बजे, सुल्तानगंज से 10.04 बजे, भागलपुर से 10.45 बजे, कहलगांव से 11.15 बजे, साहिबगंज से 12.00 बजे, बड़हरवा से 13.08 बजे तथा न्यू फरक्का से 13.32 बजे छूटकर मालदा टाउन 14.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। इसी क्रम में 05086 गोमतीनगर-भागलपुर एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोमतीनगर से 07 मार्च को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05086 गोमतीनगर-भागलपुर एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 07 मार्च को गोमतीनगर से 14.20 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 14.52 बजे, गोण्डा से 18.20 बजे, बस्ती से 20.10 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 01.45 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 03.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.10 बजे,
समस्तीपुर से 06.10 बजे, बरौनी से 07.25 बजे, कियूल से 08.45 बजे, अभयपुर से 09.08 बजे, जमालपुर से 09.37 बजे तथा सुल्तानगंज से 10.04 बजे छूटकर भागलपुर से 10.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।