बिजनौर जिले के देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार ने टैंपू को टक्कर मार दी। इस हादसे में नवविवाहित जोड़े सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के मुताबिक, यह दुर्घटना धामपुर थाने के पास रात लगभग दो बजे हुई। कार सवार व्यक्ति टैंपू को ओवरटेक करने के प्रयास में उसे पीछे से तेज टक्कर मार बैठे। इस टक्कर के कारण टैंपू ऊंचा उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया।
हादसे में टैंपू में सवार एक ही परिवार के छह सदस्य, जिसमें दूल्हा विसाल (25), दुल्हन खुशी (22), दूल्हे के पिता खुर्शीद (65), साढू मुमताज (45), मुमताज की पत्नी रुबी (32) और उनकी दस साल की बेटी बुशरा शामिल थे, मौके पर ही मौत हो गई। टैंपू चालक अजब सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ और इलाज के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग झारखंड में हाल ही में शादी के बाद अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। वे मुरादाबाद तक ट्रेन से आए थे और वहां से टैंपू में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार सवार सोहेल और अमन को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।