लखनऊ ।मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में आहूत हुई। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा स्मार्ट मार्ग (फेज-1), केडी सिंह बाबू स्टेडियम, कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य, दिव्यांग पार्क, अर्बन फैसिलिटेशन सेन्टर व सीनियर सिटीजन सेन्टर, अमीरूदौला/भातखण्डे पब्लिक लाइब्रेरी के डिजिटाइजेशन का कार्य, मल्टी लेवल पार्किंग, जीपीआर सर्वे आदि कार्यों की समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त द्वारा स्मार्ट मार्ग (फेज-1) के तहत स्थापित की गयी स्ट्रीट लाईट्स को नगर निगम को हस्तान्तरित करने हेतु निर्देश दिये गये। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दर्शक दीर्घा पर टीन शेड का कार्य, जॉगिंग ट्रैक आदि का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने, राजकीय निर्माण निगम द्वारा कायाकल्प के तहत 92 प्राथमिक विद्यालयों पर कराये जा रहे कार्यों का बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कराते हुए 07 दिवस में रिपोर्ट प्राप्त करने, अर्बन फैसिलिटेशन सेन्टर व सीनियर सिटीजन सेन्टर के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए सीनियर सिटीजन्स के लिए पठन सामग्री एवं पुस्तकें प्राप्त करने एवं कलेक्ट्रेट स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग में अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये गये।