अयोध्या में 22 जनवरी यानी राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जारी है. राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजमान हो चुके हैं, अयोध्या में रामोत्सव और जश्र की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं हर तरफ सजावट हो रही है.
इस दौरान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में जश्न का माहौल है। हर कोई श्रीराम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है और पूरा देश राममय हो गया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले यूपी पुलिस के जवानों ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक के सामने शानदार प्रस्तुति दी और प्रभु श्रीराम की प्रार्थना की।
आपको बता दें कि अयोध्या में लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से सभी रामभक्त राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे।
ALSO READ:
- लखनऊ में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का संदेश प्रसारित
- प्रदीप भारद्वाज के वेडिंग एनिर्वसरी के अवसर पर AACI District 143 N के समस्त सदस्यों की तरफ से विजय श्री फाउंडेशन की सेवा पहल
- लायंस क्लब एकलव्य की तरफ से मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें रिजल्ट
- अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत