रामोत्सव 2024: लता मंगेशकर चौक पर पीएसी के जवानों ने दी प्रस्तुति

अयोध्या में 22 जनवरी यानी राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जारी है. राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है

अयोध्या में 22 जनवरी यानी राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जारी है. राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजमान हो चुके हैं, अयोध्या में रामोत्सव और जश्र की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं हर तरफ सजावट हो रही है.

इस दौरान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में जश्न का माहौल है। हर कोई श्रीराम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है और पूरा देश राममय हो गया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले यूपी पुलिस के जवानों ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक के सामने शानदार प्रस्तुति दी और प्रभु श्रीराम की प्रार्थना की।

आपको बता दें कि अयोध्या में लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से सभी रामभक्त राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे।

ALSO READ:

Related Articles

Back to top button