
अयोध्या में 22 जनवरी यानी राम प्रतिष्ठा को लेकर काफी तेजी के साथ तैयारियां की जारी है. राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजमान हो चुके हैं, अयोध्या में रामोत्सव और जश्र की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं हर तरफ सजावट हो रही है.
इस दौरान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में जश्न का माहौल है। हर कोई श्रीराम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है और पूरा देश राममय हो गया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले यूपी पुलिस के जवानों ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक के सामने शानदार प्रस्तुति दी और प्रभु श्रीराम की प्रार्थना की।
आपको बता दें कि अयोध्या में लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से सभी रामभक्त राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे।
ALSO READ:
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी