भारी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए राहुल गांधी

सुलतानपुर। यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सुलतानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय पेश हुए। राहुल की पेशी को लेकर पूरा दीवानी न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेता गेट पर डटे है। दोनों पक्ष के अधिवक्ता एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में मौजूद है।

गौरतलब है कि बंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान बाजी की थी। जिसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 04 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें राहुल गांधी की जमानत पहले ही हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button