PM मोदी देंगे जम्मू-कश्मीर को सौगात, सुरक्षा में तैनात रहेंगे शॉप शूटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए 30,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए 30,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की करीब 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसके लेकर पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट है। सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा कारणों से हर चौराहे पर जांच बढ़ा दी गई है। जम्मू को अभेद किले में बदल दिया गया है।

रैली स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम को पूरा इलाका सील कर दिया है। होटलों में बिना सत्यापन कमरा देने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के 1500 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। यह सभी राज्य की विभिन्न नौकरियों में चयनित हुए हैं।

धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है। पुलिस(JKP), सेना(Indian Army), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों RAW AND IB अलर्ट पर हैं।

पीएम मोदी अपने इस दौरे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का उद्घाटन भी करेंगे। एम्स जम्मू को सांबा के विजयपुर में बनाया गया है। यह 226.84 एकड़ में फैला हुआ है। एम्स में 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग रखे गए हैं। पहले चरण में लगभग तीस से अधिक जनरल और सुपर स्पेशियलिटी विभागों में ओपीडी सेवाएं शुरू की जानी हैं। इसे 1661 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button