कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने अपने सोशल अकाउंट से ‘कांग्रेस’ हटाया,बीजेपी में जाने की अटकलें तेज

कमलनाथ और उनके बेटे के भाजपा ज्वाईन करने के संकेत मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दे चुके हैं।


नई दिल्ली । कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने शनिवार को मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए है । कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच उनके बेटे नकुल नाथ ने अपने एक्स अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया। अब नकुल कमल नाथ के एक्स प्रोफाइल पर केवल सांसद छिंदवाड़ा लिखा देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि कमल नाथ और नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली आ रहे हैं। इस बात की चर्चा भी है कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के 10 विधायक और 3 महापौर भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
कमलनाथ और उनके बेटे के भाजपा ज्वाईन करने के संकेत मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दे चुके हैं। हाल ही में वीडी शर्मा ने इशारों में ही कहा था कि अगर किसी को हमारी नीतियों और हमारे नेतृत्व पर विश्वास है तो ऐसे लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैं।

एक कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा कि यदि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं। आकर यहां काम करें। मैं तो चाहती हूं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं।

हालांकि बीती 3 जनवरी को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के सवाल को अफवाह करार दिया था। लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि राजनेता स्वतंत्र हैं और किसी भी संगठन से जुड़े रहने के लिए बाध्य नहीं हैं। कमलनाथ आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे अपने कांग्रेस सहयोगियों के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर संवाददाताओं के सवाल का जवाब दे रहे थे।

कमलनाथ ने नौ बार लोकसभा में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। हाल में हुआ विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में ही लड़ा था।

Related Articles

Back to top button