
जालौन । कोंच कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुर ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता, जो मोहल्ला आराजी लेन निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी है, ने सोमवार को एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ससुर नारायण सिंह और जेठ संजीत कुमार पहले से ही उसके पति और ससुराल वालों से रंजिश रखते हैं। इसी कारण परिवार में आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।
महिला के अनुसार, बीते 1 जून को उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसकी शिकायत उसने कोंच कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद 12 जून को जब वह घर पर अकेली थी, तो ससुर नारायण सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि ससुर ने बुरी नीयत से उसे पकड़ लिया। जब उसने शोर मचाया और विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचा सकी।
पीड़िता ने एसपी से मांग की है कि आरोपी ससुर और जेठ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।