जयपुर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुबह एक घर में भीषण आग लग गई जिसके चलते 5 लोग मौके पर जिंदा जल गए। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।
घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र जैसल्या गांव की है। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। वे यहां इस मकान में किराए पर रहते थे। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने मुताबिक, गैस चल रहा था तभी अचानक से सिलेंडर फटा और पूरे मकान में आग गई। जिसके चलते कमरे के अंदर मौजूद बाहर नहीं निकल सके और जिंदा ही जल गए। पुलिस की टीम फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
इससे पहले बांसवाड़ा में 9 महीने की मासूम की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आदिवासी समाज की महिला अपने चार बच्चों को घर में ही छोड़कर पास ही कपड़े धोने के लिए गई थी। जब महिला कुछ देर बाद वापस आई तो उसने घर में आग लगी देखी। महिला और उसके अन्य रिश्तेदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
ALSO READ:
- एक और रेल हादसा : मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, बक्सर के पास दो हिस्सों में बंटी ट्रेन
- विम्मी, पंकज एवं रवि कश्यप ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
- विजयश्री फाउन्डेशन के मेडिकल कॉलेज में पार्थ उपाध्याय के जन्मदिन पर उपाध्याय परिवार ने कैंसर पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
- इंसानियत हुई शर्मसार: उत्तर प्रदेश में 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप
- देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, दर्शन करने जा रहे हैं तो जान लीजिए परिक्रमा करने के नियम