देश में भीषण हीटवेव के कारण इस समय मौसम ने कहर बरपा रखा हैI लू की गर्म हवाओं के थपेड़े जानलेवा साबित हो रहे हैंI राजस्थान में हीटस्ट्रोक से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और तापमान भी 50 डिग्री का स्तर छू चुका हैI राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पारे का स्तर 48 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक हैI
इस भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैंI भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि जून में भी मानसून के आगमन के बावजूद देश के अधिकतर राज्यों को जबदस्त हीटवेव का सामना करना पड़ सकता हैI IMD ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा,’जून में भी देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगाI
केवल सदर्न पेनिनसुलर इंडिया के हिस्सों में थोड़ी राहत रहेगी, जहां तापमान सामान्य से कम रह सकता हैI अगले महीने उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान वाली हीट वेव के दिन दिखेगें, जबकि उनसे सटे मध्य भारत के इलाकों में भी पारा ऊपर की तरफ दौड़ता हुआ दिखेगाI
IMD का आकलन है कि जून के दौरान पूरे देश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगाI उत्तर पश्चिम भारत के सुदूर उत्तरी हिस्से में और पूर्व व उत्तर पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर यह स्थिति सब जगह बनी रहेगीI इन इलाकों में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान देखने को मिलेगाI
IMD ने यह भी चेतावनी दी है कि हीटवेव के कहर के दौरान बुजुर्गों और बीमार लोगों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे लोगों को हीटस्ट्रोक और शरीर में पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ सकता है, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता हैI लोगों को ऐसे में अधिक से अधिक पानी या तरल पदार्थ पीने चाहिएI साथ ही दिन में हीट वेव के पीक ऑवर्स में कठोर श्रम वाली गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है. IMD ने प्रशासन को भी कूलिंग सेंटर खोलने, स्थानीय स्तर पर एडवाइजरी जारी करने और हीट वेव के प्रभाव से बचने के लिए अन्य कदम उठाने की सलाह दी हैI