उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। यह समिट 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) आयोजित होगी और इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे और वे 19 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान समिट में देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और नीति निर्माता भाग लेंगे। इस समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। तैयारियों की निगरानी के लिए इन्वेस्ट यूपी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना शिविर कार्यालय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्थापित कर दिया है।
ALSO READ:
- यूपी में सीएम योगी का खौफ, BJP नेता का बेटा बना हैवान…..आरोपी चिल्लाकर कह रहा है मुझे माफ कर दो….
- उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर के एक बड़े हब के रूप में स्थापित: सीएम योगी
- राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर कसा तंज … बोले -मोहब्बत की दुकान चलाने वाले झूठ की दुकान खोल लिए
- लखनऊ में आयोजित हुई ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कोर्स समापन परेड
- राहुल गांधी के बयान पर बिफरे अमित शाह… बोले आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता