
लखनऊ ब्यूरो- पूर्व सीएम बीएसपी चीफ मायावती ने अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों के समय पर छात्रवृत्ति न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। बीएसपी चीफ मायावती के आधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के माध्यम से कहा गया कि “राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/ एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरतने का परिणाम है कि लगभग 3,500 दलित छात्र व छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है।
चूँकि माननीय मुख्यमंत्री जी के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ का उक्त विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है, इसके सुचारु संचालन में भी सही रूचि लेकर ख़ासकर हजारों दलित छात्र/छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वे तत्काल ज़रूर निकालेंगे, ऐसी उम्मीद”

इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व सीएम बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार के साथ समजा कल्याण विभाग पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए गंभीर मामले में ध्यान आकर्षित करने के साथ इसे हल करने की मांग की है। उन्होने छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है।
फिलहाल पूर्व सीएम बीएसपी चीफ मायावती के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कितना गंभीरता से लेती है और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिर्वसिटी के संबद्ध कॉलेजों में पढ रहे छात्रों के प्रति कतनी गंभीर है यह आने वाले समय में परिणाम सामने होगा ।