
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के हमले का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि जब वे चैथम हाउस में एक चर्चा में भाग लेकर बाहर निकले रहे थे, इसी दौरान एक खालिस्तानी समर्थन उनकी कार के सामने आ गया।
उसने पुलिस के सामने ही भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फाड़कर विदेश मंत्री की तरफ भागने की कोशिश की। इस दौरान लंदन पुलिस ने इस शख्स को काबू करते हुए एस जयशंकर को वहां से सुरक्षित निकाला। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थन कई बार जयशंकर समेत कई भारतीय अधिकारियों को धमकियां दे चुके हैं। इस बार लंदन में जयशंकर की कार को रोकने की कोशिश की गई है। चैथम हाउस थिंक टैंक के बाहर खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान का झंडा लेकर पहले से उनका इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही विदेश मंत्री अपनी कार की तरफ आए वो उन्हें देखकर नारेबाजी करने लगे। विदेश मंत्री के साथ बदसलूकी की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि जयशंकर मंगलवार को यूके के दौरे पर पहुंचे हैं। लंदन में वे चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत का उदय और विश्व की भूमिका विषय पर एक संवाद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह वापस जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना पेश आई।