रामगोपाल यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले-इनकी छाती पर सांप लोट गया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ी बात कही। उन्होंने रामनवमी पर सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा इंडी गठबंधन के लोग खास तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह सनातन धर्म पर चोट की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। डिप्टी सीएम ने कहा रामलला के मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु रामनवमी पर पहुंचे थे, इससे इनकी छाती पर सांप लोट गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इन्होने सनातन धर्म को मानने वालों को ढोंगी बताया है, इनका समाज से बहिष्कार होना चाहिए। बताते चलें कि सपा सांसद रामगोपाल यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है,लेकिन अब कुछ लोगों ने इसका पेटेंट करा लिया है। लेकिन यह उनकी ‘बपौती’ नहीं है। सपा सांसद ने कहा कि करोड़ों लोग हजारों वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं और इस देश में सिर्फ एक राम मंदिर नहीं है।

Related Articles

Back to top button