
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चाओं में है. इनकी चर्चा की वजह फिल्म नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक खास खबर है. दरअसल दीपिका पादुकोण की ड्यू डेट का खुलासा हो चुका है और वह मार्च 2025 तक मैटरनिटी लीव पर रह सकती हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

“दीपिका और रणवीर अपने जीवन के आने वाले इस बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अपने बच्चे के लिए जगह बनाने में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दे सकती है.
ख़बरों की माने तो दीपिका 2025 में एक बार फिर से काम पर लौटने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के साथ कल्कि के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी।

दीपिका और रणवीर सिंह ने हमेशा से ही अपने निजी जीवन को मीडिया की नजरों से दूर रखने की कोशिश की है लेकिन इस खास मौके पर दोनों अपनी खुशियों को साझा करने से पीछे नहीं हटे हैं कहा जा रहा है कि दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी
- मुख्यमंत्री योगी पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर लॉन्च
- पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में भी होंगे शामिल
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बरेली आगमन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने किया भव्य स्वागत
- अलीगढ़ में छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने से पूर्व सीएम मायावती ने जताई नाराजगी !