रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी अपने नामांकन से पहले रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे। इससे पहले वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे थे जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
यहां थोड़ी दे रुकने के बाद राहुल गांधी अपने दल-बल के साथ रायबरेली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से सोनिया गांधी के करीबी किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है।
आज कांग्रेस के दोनों उम्माीदवार करीब 12 बजे अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे।
जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अमेठी से पार्टी नेता केएल शर्मा के नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा पहले से वहां मौजूद है। आज वो प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अपना नामांकन करेंगे।
कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
- लखनऊ में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का संदेश प्रसारित
- प्रदीप भारद्वाज के वेडिंग एनिर्वसरी के अवसर पर AACI District 143 N के समस्त सदस्यों की तरफ से विजय श्री फाउंडेशन की सेवा पहल
- लायंस क्लब एकलव्य की तरफ से मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें रिजल्ट
- अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत