मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्वों पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे के साथ संवाद बनाए रखते हुए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाए, और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर बनाने की आवश्यकता को बताया। उन्होंने बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेटिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि व्यवस्थाओं के लिए एक समन्वित योजना बनाई जाए ताकि आगामी मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button