
लखनऊ । मंगलवार को हजरतगंज के अटल चौक पर लखनऊ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नाराज होकर पाकिस्तान के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बीजेपी मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे हाथ में लेकर जलाने के साथ पोस्टर जमीन में चिपकाकर उसे जूते से कुचलकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
इस दौरान युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमित त्रिपाठी ने कहा कि – पाकिस्तान लगातार सीमा पर घुसपैठ कर रहा है। पहलगाम हमले में पाकिस्तान से ही आतंकवादी आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद जताई है। जिस तरह से सिंधु का पानी रोकने का काम किया जा रहा है। वैसे ही पाकिस्तान के आतंकियों की सांस भी रोकने के काम करेंगे। जब जाकर देश के लोगों को शांति मिलेगी।