
राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव जिंदाबाद के नारों से गूँजी पूर्वी विधानसभा
लखनऊ। 20 मई को होने वाले लखनऊ लोकसभा और पूर्वी विधानसभा चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। प्रभात फेरी से लेकर शाम को नुक्कड़ सभा, बैठकों का दौर और जनसम्पर्क में भारी भीड़ जुट रही है।
चुनाव कार्यालय पर भी संगठन की बैठक चल रही हैं। गर्मी में वोटर को मतदान बूथ तक ले जाने की व्यवस्था पर भी रणनीति तैयार हो रही है। इस दौरान शुक्रवार सुबह पूर्वी विधानसभा के उप चुनाव प्रत्याशी ओ पी श्रीवास्तव ने इंदिरानगर बंधु पार्क और घरों में कुण्डी खटखटा कर लखनऊ के पूर्वी विधानसभा के विकास के लिए वोट मांगे।
भाजपा के दिग्गजों ने किया प्रचार अभियान तेज
जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव चल रहा है, तो वहीं लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर भी 20 मई को उपचुनाव के लिए वोट पड़ेंगे और भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में वरिष्ठ नेता नीरज सिंह सहित कई नेताओं ने किया प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
विकसित भारत के लक्ष्यों को पूरा करने में लखनऊ पूर्व विधानसभा निभायेगा अहम भूमिका
जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है, लोगों से संपर्क किया जा रहा है, घर-घर जाकर प्रचार अभियान किया जा रहा है।
जनता के बीच में नुक्कड़ सभा के दौरान ओपी श्रीवास्तव में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही विकसित भारत का सपना पूरा होने वाला है और उनके लक्ष्यों को पूरा करने में लखनऊ पूर्व विधानसभा अहम भूमिका निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जनसंपर्क के दौरान कर रहे कई लोगो की मदद
पूर्वी विधानसभा में हम रह गए विकास कार्य को तो पूरा करने के लिए समर्पित हैं ही, साथ ही 24 घंटे जनता की सेवा में भी समर्पित रहेंगे। ओपी श्रीवास्तव ने कूर्माचल नगर बी.-43 में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक की,
विश्व संवाद केंद्र में बैठक, फिर इस्माइलगंज प्रथम वार्ड में जनता से मिले, पेपरमिल कालोनी, निशातगंज कालविन वार्ड में जनसभाएं की और जनता से 20 में को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।
सुबह से शाम तक जिंदाबाद
इस दौरान हेमा डोगारियाल, हरिहर नगर के. डी. सिंह पार्षद, कृष्णवीर सिंह ‘बन्टू’ मण्डल अध्यक्ष, सुमित खन्ना, सतीश लखवानी, पार्षद राजेश सिंह, पार्षद प्रमोद सिंह राजन समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया