लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना घोषणा पत्र रविवार को जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र का प्रचार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा। घोषणा पत्र को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘विकसित भारत’ की संकल्पना पर आधारित भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में अपनी बात रखी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं के लिए संकल्प पत्र को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी।
प्रेस वर्ता के दौरान सीएम योगी ने कहा, भाजपा ने रविवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकलप पत्र के 4 आधार स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरी है। भारत के विजन को मिशन मानकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रतीक भाजपा बनी है। मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है।