
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाने पर अजय माकन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये केवल अकाउंट फ्रीज नहीं हुए बल्कि देश का लोकतंत्र भी फ्रीज हो गया है। कांग्रेस के आरोप के कुछ घंटे बाद ही अकाउंट से फ्रीज हटाया गया है। हालांकि इस मामले में बुधवार को IT ट्रिब्यूनल में सुनवाई होगी।
माकन ने बताया कि हमें परसों ये जानकारी मिली कि हमारे चेक को बैंक इश्यू नहीं कर रहे हैं। जब हमने बैंक से पूछा तो पता चला कि कांग्रेस पार्टी के सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि जब दो हफ्ते चुनाव घोषणा के रह गए हों, ऐसे समय में हमारे अकाउंट फ्रीज करके ये सरकार क्या दिखाना चाहती है।
अजय माकन ने अकाउंट फ्रीज होने की वजह बताते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी के अकाउंट फ्रीज होने की वजह हास्यास्पद है। कल शाम यूथ कांग्रेस के भी अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। इमकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है। ये पैसा किसी बड़े कारोबारी के नहीं बल्कि हमने जो ऑनलाइन चंदा जुटाया है उसका है। देश के लोगों ने यूपीआई से हमें पैसा दिया है। वो पैसा इनकम टैक्स ने फ्रीज कर दिया है।
दअरसल कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के सभी बैंक खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज कर दिए गए हैं। विभाग ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये की बकाया रिकवरी की मांग की है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस कार्रवाई को चुनाव से पहले जानबूझकर की गई राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि यह पैसा पार्टी के आम कार्यकर्ताओं का है और इस कार्रवाई से चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न होगी।
ALSO READ:
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी