बिजली गिरने से वृद्ध व एक बकरी की मौत

जालौन । जालौन में शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं वृद्ध के साथ-साथ बकरी भी बिजली की चपेट में आ गई।जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला जालौन के चुर्खी गांव का है जहां शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय किसान श्यामबाबू खेतो में बकरियां चराने गया था। मौसम खराब होने के कारण वह एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बिजली उसके व एक बकरी के ऊपर जा गिरी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र शिवपूजन ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button