सब जूनियर बालिका हैंडबॉल : वाराणसी मंडल विजेता बना चैम्पियन

प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ मंडल को12-6 गोल से किया पराजित

लखनऊ। वाराणसी मंडल ने प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराते हुए अपने नाम कर लिया। वहीं प्रयागराज व अयोध्या मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में वाराणसी मंडल की खिलाड़ियों ने लखनऊ मंडल के खिलाफ तालमेल भरा खेल दिखाया और विजेता ट्रॉफी जीत ली।


वाराणसी मंडल इस मुकाबले में मध्यांतर तक 9-1 गोल से आगे थी। वाराणसी की ओर से काजल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए। वहीं प्रीति पटेल व काजल यादव 2-2 गोल करने में सफल हो सकी। लखनऊ की ओर से डाली ने 4 व शिवानी ने 2 गोल किए।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने विजेता वाराणसी मंडल को विजेता ट्रॉफी व उपविजेता लखनऊ मंडल को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व संघ के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय कोच) एवं लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत कुमार पाण्डेय के साथ अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button