लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्व विधानसभा में भी होने वाले उपचुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज नेता
लखनऊ । केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तीन दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखनऊ के लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए तो उन्होंने प्रचार किया ही साथ ही पूर्वी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव को लेकर भी उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
गुरुवार की सुबह 10.30 बजे वे लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर में पहुंचे और यहां उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाने के साथ लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इसके साथ ही पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के जनता के प्रति समर्पण की भी सराहना की।
उन्होंने जनता जनार्दन से ओपी श्रीवास्तव को सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में पहुंची जनता ने राजनाथ सिंह जिंदाबाद, ओपी श्रीवास्तव जिंदाबाद के नारे लगाए।सुबह से लेकर शाम तक ओपी श्रीवास्तव पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही सबका साथ और सब का विकास कर सकती है।
सिर्फ भाजपा ही कर सकती है सबका-साथ, सबका-विकास : ओपी श्रीवास्तव
इसीलिए जनता ने भी अपना मन बना लिया है कि अपना बहुमूल्य वोट सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही देना है। मैं पूर्वी विधानसभा के क्षेत्र वासियों द्वारा मिल रहे प्रेम से अत्यंत अभिभूत हूं और यह ऋण उनके सेवा विकास कार्य में ही लगाकर पूरा करूंगा। इस दौरान ओपी श्रीवास्तव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देने की अपील भी की।
जनसंपर्क अभियान में नहीं रख रहे कोई कमी : सुबह से लेकर शाम ओपी श्रीवास्तव जनता के बीच में बने हुए हैं। ओपी श्रीवास्तव ने गुरुवार को सुबह रहीम नगर चौराहा, लालबहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड, मुंशीपुरवा गांव, गायत्री मंदिर कुर्सी रोड में लोगों से जनसंपर्क किया।
फिर शाम को सेक्टर-14 विकास नगर, महानगर, गोमती नगर, पुलिया चौराहा हनुमान मंदिर में कई बैठकों और नुक्कड़ सभा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए अपील भी की।
- लोग सुरक्षित, मगर दंगाइयों के आका परेशान: सीएम योगी
- जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी, 24 सीटों पर 1 बजे तक 41% वोटिंग
- PM मोदी के जन्मदिन पर ‘विजय श्री फाउंडेशन’ ने की कैंसर पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा, फ़ूडमैन ने दी जन्मदिवस की बधाई
- सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक
- मुझे सीएम पद की बधाई मत दीजिए… मैं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी हूं : आतिशी