लम्बें संघर्षों के बाद UPPSC के छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी, RO-ARO परीक्षा स्थगित, एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम

प्रयागराज में UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। काफी संघर्षों के बाद आखिरकार यूपीपीएससी ने उनकी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि अब PCS और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और इन परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं। अब PCS की परीक्षा को एक ही दिन और एक शिफ्ट में कराया जाएगा इसके अलावा, RO-PRO परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जो परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाने के लिए काम करेगी।

आपको बता दें कि प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के सामने हजारों छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। स्टूडेंटस की मांग थी कि UPPSC की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए, जिससे नॉर्मलाइजेशन की जरुरत न पड़े। इसीलिए छात्र इस प्रक्रिया को अनुचित मानते हुए लगातार उसका विरोध कर रहे थे।

तो वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसेवा आयोग की इस नई व्यवस्था को लागू करने पर नाराजगी जाहिर की थी और आयोग के जिम्मेदारों अफसरों को जल्द से जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया था। इसके बाद UPPSC ने आदेश का पालन करते हुए निर्णय लिया और छात्रों की मांगों को स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button