
देवरिया। जनपद देवरिया से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सरयू नदी में नहाने के दौरान सोमवार सुबह तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे बरहज थाना क्षेत्र के मनौरा गांव के पास हुआ, जहां तीनों युवक स्नान के लिए गए थे।
मृतकों की पहचान गोरखपुर जनपद के थाना कैण्ट क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार बासफोर (24 वर्ष), रोहित बासफोर (22 वर्ष) और बंटी बासफोर (21 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने देवरिया के मनौरा गांव आए हुए थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह तीनों युवक सरयू नदी में नहाने पहुंचे थे, इसी दौरान गहराई में जाने के कारण वे पानी में डूब गए। हादसे की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले गए।
तत्पश्चात उन्हें सीएचसी बरहज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बरहज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए **देवरिया पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मानसून और बरसात के मौसम में नदी में नहाने से बचें और किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा के साथ ही स्नान करें।