नए कानून के विरोध में अधिवक्ताओं ने अटल चौक चौराहे पर पहुंचकर किया प्रदर्शन

लखनऊ । भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कानून अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर हो रहा विरोध अब सोशल मीडिया से लेकर अब सड़कों तक पहुंच गया है। शुक्रवार को लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने हजरतगंज स्थित अटल चौक चौराहे पर जमकर हंगामा किया। भारी संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ ओरदर्शन किया। कड़े विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

‘संशोधन बिल अधिवक्ताओं के अधिकारों का करेगा हनन’
नारेबाजी करते हुए हजरतगंज पहुंचे लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने कहा कि ये अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 आने वाले समय में अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन करेगा। इतना ही नहीं, अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को भी सीमित कर देगा। विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सरकार से जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस बिल को वापस नहीं किया गया तो वकीलों की ओर से प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वकीलों को रोकने का किया प्रयास
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं की भीड़ को विधानसभा की ओर से बढ़ने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की फोर्स के साथ कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके ओर जमा हो गए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स विधानसभा मार्ग पर तैनात किया गया। विधानसभा जाने वाले मार्ग पर वकीलों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने रखी मांगे
विधानसभा कूच कर रहे वकीलों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि प्रस्तावित बिल को तत्काल वापस लिया जाए और साथ ही अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने ऊनी मांगों में ये भी कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा और हितों पर ध्यान देना शुरू करे। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Related Articles

Back to top button