
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने संत रविदास की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संत रविदास के आदर्शों और शिक्षाओं को याद करते हुए लोगों से उनके रास्ते पर चलने की अपील की। मायावती ने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता, भाईचारे और भाईचारे के संदेश को फैलाया, और उनके द्वारा दिए गए उपदेश आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।