खारजा नहर की सफाई न होने से एक दर्जन गांवों की फसल बर्बाद, किसान एवं पशुओं के सामने भुखमरी जैसे हालात

कानपुर देहात- ब्लॉक सन्दलपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खारजा नहर की साफ सफाई न होने से जल मग्न फसलों के हुए नुक्सान को लेकर उप जिलाधिकारी (SDM ) सिकन्दरा से जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपकर गंभीर समस्या की, शिकायत । ग्राम प्रधान कसोलर प्रदीप कटियार पिंटू ने अपने आधिकारित पत्र पर सिकन्दरा उप जिलाधिकारी (SDM ) को ज्ञापन देते हुए बताया कि निचली गंग नहर पुखरायां से जाने वाली खारजा नहर की लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण हालात यह हो गए कि लगभग 15 से 20 गांवों की जमीन जल मग्न हो गई है, जिससे फसलों का पूरी तरह नुक्सान हो चुका हैजिससे ग्राम कसोलर, फरीदापुर, सहनीपुर, अचरौली, बहादुरपुर,रेवां, डबरापुर, पिण्डूार्थू, बीसलपुर आदि की ज्यादातर फसलीय भूमि पानी निकास न होने के कारण डूब कर पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस दौरान पत्र के माध्यन से बताया गया कि लोगों के साथ पशुओं के सामने भुखमरी बनी हुई है।
सिकन्दरा एसडीएम को दिए गए पत्र के माध्यम से यह भी चेतावनी दी गई कि यदि समय पर राज्य सरकार द्वारा उचित कार्यवाही मुआवजा नहीं दिया गया तो एक हजार आदमी लखनऊ कूंच करने के लिए मजबूर होगा ।

फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी (SDM) सिकन्दरा, ने लोगों को आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि जल्द ही संबंधित शिकायत को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा से लाभांवित किया जा सके।

इस मौके पर किसान नेता रमेश चन्द कुशवाहा ( प्रधान संघ अध्यक्ष,ब्लॉक सन्दलपुर ), ग्राम प्रधान कसोलर प्रदीप कटियार “पिंटू” (ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रधान संघ सन्दलपुर) ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहनीपुर फरीदापुर महेन्द्र सिंह अबलाक, मनोज कुमार, शीलू कुमार, नितिन कुमार, बलजीत सिंह, विनोद कुमार, भारत कुमार कटियार, अशोक कुमार, आदर्श कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना, आदि सैकड़ों पीड़ित किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button