
मेरठ से आज लखनऊ तक शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी की गई। विरोध पर युवती के भाई के साथ हाथापाई की गई। बता दें कि इस ट्रेन को आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. देखते ही देखते ट्रेन के अंदर हंगामा मच गया.
इस मामलें में लड़की ने भाजपा कार्यकर्ता पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि मैं खाना लेने जा रही थी. तभी मैं एक कोच से गुजरी, तो वहां कुछ लोगों ने निकलने से रोक दिया और मेरे साथ बदसलूकी की. ट्रेन में बदसलूकी के बाद जमकर हंगामा हुआ। वहीं आसपास के लोगों ने भी इसका विरोध किया। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वह वंदेभारत के शुभारंभ की वीडियो बनाने दिल्ली से अपने भाई के साथ आई थी। इस घटना के बाद चलती ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल आरपीएफ के अधिकारी हंगामे को शांत करने में जुटे रहे।
ये भी पढ़े-
- अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, जानें क्या था मामला
- यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्ताव पास,यूपी के प्रांतीय रक्षक दल के 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता
- अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से शुरू हो चुकी है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- रजत पाटीदार भाज्ञशाली है कि उसे एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है : सुनील गावस्कर
- 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,421.65 अंक पर पहुंच सेंसेक्स