नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मकान के सीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नोएडा सेक्टर-20 थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 26 के ए- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शनिवार सुबह दो मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि सफाई करते समय दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नूनी मंडल और तपन मंडल के रूप में हुई, जो सेक्टर नौ के रहने वाले थे। शुक्ल ने बताया कि घटना के बाद काफी संख्या में सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गये और पुलिस से मकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्वाई करने की मांग की। सफाईकर्मियों ने मृतकों को मुआवजा दिये जाने की भी मांग की है।
सफाई कर्मियों ने बताया कि सेफ्टी टैंक संकरी गली में बना था और वहां सुरक्षा संबंधी कोई उपाय नहीं किये गये थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही मजदूरों ने सेफ्टी टैंक खोला उसमें से जहरीली गैस निकली, जिसकी चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी।
- पिछले जन्म की सेवा का अद्भुत फल: एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण
- UP By Election Result : सपा को सीसामऊ व करहल में मिली जीत, बाकी सीटों पर भाजपा का कब्जा
- अभिलाषा ही मनुष्य के दुखों का कारण
- कलियुग जीवन में सेवा सत्संग है मुक्ति का मार्ग
- अभय जैन एवं सारिका के वेडिंग एनिर्वसरी पर मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा