केरल इस बार यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए : प्रधानमंत्री मोदी

त्रिशूर (केरल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आश्वासन दिया कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए। यहां लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए मोदी ने कहा कि यह केरल में प्रगति का साल होगा।

उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों तथा विकास कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया, जिसे रविवार को जारी किया गया था। प्रधानमंत्री ने यह वादा भी किया कि राजग के तीसरी बार सत्ता में लौटने पर अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की तरह ही पूर्व, उत्तर तथा दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वेक्षण शुरू कराया जाएगा।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने दुनिया में भारत की कमजोर छवि बनायी जबकि भाजपा ने मजबूत राष्ट्र बनाया। मोदी ने कहा कि दस वर्ष में जो हुआ है वह महज ट्रेलर है क्योंकि केरल तथा भारत के लिए और बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने वाम सरकार पर इस दक्षिणी राज्य में केंद्र के विकास कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वाम मोर्चा केरल को बर्बाद कर देगा जैसा कि उसने अन्य राज्यों में किया जहां वह पूर्व में सत्ता में था।

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार पर हमला करने के लिए करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का मुद्दा उठाया और वाम दल पर गरीबों का पैसा लूटने का आरोप लगाया। कुन्नामकुलम में प्रधानमंत्री की जनसभा के अलावा दोपहर को तिरुवनंतपुरम जिले के काट्टाकडा में भी उनकी एक जनसभा होगी। यह राज्य में मोदी का छठा दौरा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में विशाल रोड शो किया था। केरल में सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button