यूपी की 8 सीट पर मतदान जारी, CM योगी ने जनता से की मतदान करने की अपील

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुईं है । वहीं , इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल के जरिये जनता से अपील की है कि वो मतदान अवश्य करें और एक स्वस्थ लोकतंत्र को बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होंने लिखा-लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान!

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक मेरठ में 12.66 फीसदी वोट पड़े हैं। जबकि अलीगढ़ में 12.18 फीसदी, गाजियाबाद में 10.67 फीसदी, और बुलंदशहर में 11 फीसदी के करीब मतदान हुआ है।

बागपत में 11 फीसदी, अमरोहा में 14.32 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 11.57 फीसदी और मथुरा में 10 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button