एसएमआर की 152 रन की जीत में विश्वांक राजपूत का पंजा

लखनऊ I मैंन ऑफ़ द मैच विश्वांक राजपूत(पांच विकेट ) की घातक गेदबाजी की बदौलत एसएमआर क्रिकेट अकादमी ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 152 रन से करारी शिकस्त दी है I

योगानो क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में एसएमआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7विकेट खोकर 256 रन बनाये I एसएमआर की ओपनर जोड़ी ने शानदार शुरुआत की दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 की साझेदारी की Iअंश सिंह (32 ) और सत्यम यादव (48 ) की पारी खेल कर टीम की अच्छी स्तिथि में खड़ा कर दिया हैI इनके अलावा नदीम (23),मुंसर उद्दीन (51) ,अब्दुल रज्जाक (33) रन की उपयोगी पारी खेली I

ध्रुव क्रिकेट अकादमी की ओर से अनुराग कसौधन एवं अमन नबी ने दो -दो विकेट लिए I जवाब में उतरी ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने विश्वांक राजपूत के शानदार गेदबाजी के आगे गुटने टेक दिए 21.1 ओवर में महज 104 पर ही ढेर हो गयी और एसएमआर ने 152 की बड़ी जीत दर्ज की I ध्रुव क्रकेट अकादमी से अरमान रजा (18 ),हर्ष वी पन्त (14) के आलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर नहीं पहुँच पाया I एस एम आर क्रिकेट क्लब से विश्वांक राजपूत ने 7.1 ओवर में दो मेदन रन, पांच विकेट लिए,इसके आलावा अब्दुल रजाक,नदीम अहमद,सम्राट,मुंसर उद्दीन को 1-1 विकेट मिले I

Related Articles

Back to top button