
उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में बने दिव्य, भव्य राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ 11 फरवरी को जा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी को दर्शन करने के लिए जाने वाले थे लेकिन मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस धार्मिक यात्रा को कैंसिल करना पड़ा था।
वहीं अब सीएम योगी और उनकी कैबिनेट मंत्री 11 फरवरी को एक साथ अयोध्या जायेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत विभिन्न दलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने जानकारी दी कि अब कैबिनेट और विधानसभा के ज्यादातर सदस्य 11 को दर्शन करने के लिए आएंगे। रामलला के दर्शन पूजन के बाद सभी विशिष्टजनों को अयोध्या में भोज भी दिया जाएगा।
ALSO READ:
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया