
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। दोकटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान सहित वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार, दोकटी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार तड़के लगभग ढाई-तीन बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और जीप में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। घटना में मारे गए लोगों की पहचान अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (9), राज गुप्ता (11), राजेंद्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात के रूप में हुई है। मृतकों में यश गुप्ता व राज गुप्ता सगे भाई थे।
एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीप में सवार लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ALSO READ:
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया