लखनऊ। लखनऊउत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी जं स्टेशन पर स्थित फुट ओवर ब्रिज-1 को डिसमेंटल किये जाने के कारण 01 से 09 मार्च तक ब्लॉक लिया जाएगा े जिसके कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन/विनियमन/निरस्तीकरण किया जाएगा जिसका विवरण है।01 मार्च को ब्लॉक से नियमित यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा ।
जबकि 2 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 08 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 13009,22178,12238 एवं 13240 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। 3 मार्च को लाइन नंबर 11 जोकि प्लेटफार्म नंबर 07/08 के मध्य स्थित है, पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 04264 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा । 04 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 10 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 04264 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा । 5 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 06 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 14008,19167,19045,14007,12370,12391,14523 एवं 19321 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा ।
06 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 6,7,8 एवं 9 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 13005 को 30 मिनट, 18611 को 45 मिनट, 12333 को 15 मिनट, 14008 को 40 मिनट मार्ग मे रोककर (विनियमन) चलाया जाएगा तथा गाड़ी संख्या 20933 को बनारस स्टेशन(एनईआर) से 120 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।07 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 6 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 14018,14854,19045,14015,18103,19167 एवं 18104 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। 08 मार्चको प्लेटफार्म नंबर 6,7,8 एवं 9 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 03649/03650 अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
08 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 6,7,8 एवं 9 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 18611को 180मिनट(3 घंटे),13005 को 165 मिनट (2 घंटा 45मिनट),12333 को 150मिनट(2 घंटा 30 मिनट), 13009 को 120 मिनट (2 घंटे),13483 को 60 मिनट (1घंटा) एवं 22323 को 60 मिनट (1घंटा) विनियमित करके पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा एवं 19045 को 80 मिनट (1 घंटा 2 0 मिनट) विनियमित करके जिवनाथपुर से चलाया जाएगा । गाड़ी संख्या 14007 को 45मिनट विनियमित करके वाराणसी सिटी से चलाया जाएगा। 9 मार्च को प्लेटफार्म नंबर 05 पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 13005,15018 15159 एवं 15017 को परिवर्तित प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा।