
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें कि दो डांसरों के साथ बीजेपी नेता के बेटे सहित आठ लोगों ने मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद बचे हुए दो आरोपी को मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर युवकों ने दो लग्जरी कारों में आकर फायरिंग कर दहशत फैलाई। आरोपियों ने आर्केस्ट्रा की डांसरों का अपहरण किया और उनके साथ गैंगरेप किया। आपको बता दें कि इन बदमाशों ने पहले आर्केस्ट्रा वालों को फोन करके कहा कि बर्थडे पार्टी को रंगीन बनाने के लिए दो डांस करने वाली लड़कियां चाहिए। दोनों लड़कियों ने मना कर दिया तो भाजपा नेता के बेटे ने अपने पांच दोस्तों के साथ लड़कियों को बंदूक के नोक पर उठा लिया और बर्थडे पार्टी में ले गया इसके बाद उन लोगों ने उन लड़कियों के साथ गैंगरेप किया।
पुलिस को इस घटना की सूचना मकान मालिक ने दी, जिसके बाद पूरे जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों लग्जरी गाड़ियों को पकड़ लिया और डांसरों को बरामद कर लिया। इस दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद व्हीलचेयर पर बैठे ये दोनो आरोपी पुलिस के सामने कान पकड़कर गिड़गिड़ाए, कहा मुझे माफ कर दो…..फिलहाल पुलिस ने डांसरों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े-
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी