
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक ही गांव के सात लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही हैं। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच सदस्य समेत अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत से ग्रामीण भयभीत है।
बता दें कि रायबरेली जिले के पूरे दांडी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 7 लोगों की दो हफ्ते के अन्दर ही मौत होने से गांव में मातम पसर गया है। आपको बता दें कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 50 साल से 65 साल के बीच बताई जा रही है और मौतों का यह सिलसिला 8 मार्च से शुरू हुआ था लगातार हो रही मौत से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
इसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर जांच की। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पांच लोग बीमार थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी