पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने टाटमिल चौराहे पर दबोचा

एंटी करप्शन की टीम ने चकेरी थाने के श्यामनगर चौकी के दरोगा अजय शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उनके खिलाफ वाहन स्वामी ने सड़क हादसे में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई और टाटमिल चौराहे पर जाल बिछाकर दरोगा को दबोच लिया गया। टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है।

तीन अप्रैल को श्याम नगर पीएसी मोड़ बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर ने गोरखपुर के गगहा करवल निवासी शिवकुमार को कुचल दिया था। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला, जबकि पुलिस ने डंपर को पकड़ कर सीज कर दिया था। शिवकुमार की मौत पर पत्नी रुकमणि ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच श्यामनगर चौकी के दरोगा अजय शर्मा कर रहे थे। डंपर मालिक का आरोप है कि दरोगा ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग करने के साथ ही परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन की टीम को दे दी।

एंटी करप्शन टीम ने डंपर मालिक के साथ मिलकर दरोगा अजय शर्मा को कहीं बुलाने की योजना बनाई। डंपर मालिक ने जब दरोगा से मिलने को कहा तो उसने टाटमिल चौराहा स्थिति एक दुकान पर बुलाया। टीम ने उन्हें पांच सौ रुपये के दस नोटों पर केमिकल लगाकर दिए। टीम ने उसी केमिकल का सैंपल भी ले लिया। डंपर मालिक के पहुंचते ही अजय शर्मा ने रुपये के बारे में पूछा। उन्हाेंने जेब से रुपये निकाले और दरोगा को पकड़ा दिया। दरोगा रुपये गिनकर जैसे ही पैंट की जेब में रखने लगा, तभी पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। उसके हाथ मौके पर धुलवाए गए। नोटों और हाथोंं पर लगे केमिकल के मिलान के बाद दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button