आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर भिड़े,18 की मौत व 30 घायल

उन्नाव। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह वीभत्स हादसा हुआ। यहाँ एक तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने रेस्क्यू किया। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक घायल हो गये है ।


जबकि 37 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा सभी घायल यात्रियों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सकों ने हालत बेहद नाज़ुक देखकर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। मरने वालों में 1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष,2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष,3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार,4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार ,5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त,6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त,7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त,8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार ,9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली,10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त.11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी,12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त,13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त,14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त.अन्य 4 अज्ञात*


बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम जोगीकोट के निकट भीषण दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली बांगरमऊ सहित कई थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान पीछे से दूध भरे कंटेनर ने टक्कर मारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी पाकर डीएम गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ फोर्स समेत मौके पर पहुँचे। CM योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख जताया है। साथ ही अफसरों को राहत बचाव कार्य लाने में तेजी के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार में थी और उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button