समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर जनपद मैनपुरी सदर विधानसभा अंतर्गत मङौली, ललुपुरा, अलुपुरा, गोकुल पुरा व लहरा में समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अवधेश कश्यप प्रधान के संयोजकत्व एवं जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 लौटनराम निषाद ने कहा कि लेटरल इंट्री, निजीकरण पूरी तरह असंवैधानिक एवं पिछड़ा दलित विरोधी है। उन्होेंने कहा कि बहुजन समाज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। पिछड़े दलित अल्पसंख्यक, आदिवासी एकजुट होकर 2024 में भाजपा को नहीं हटाये तो बहुजन समाज गुलामी के दौर में चला जायेगा। वर्तमान सरकार में जातिवाद का नंगा नाच किया जा रहा है। संविधान, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अवधेश कश्यप प्रधान’ ने कहा कि राम-निषादराज की मित्रता का हवाला देकर भाजपा निषाद समाज की मल्लाह, बिन्द, केवट, कश्यप का वोट तो लिया, पर निषाद, राजभर, प्रजापति सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा व निषाद मछुआरों का परम्परागत अधिकार दिलाने पर चुप्पी साध वादाखिलाफी कर रही है। समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रजापति ने कहा कि ईवीएम अलोकतांत्रिक है। ईवीएम से बनी भाजपा सरकार लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय को कुचलने में जुटी हुई है।
इस कार्यक्रम को पीडीए जन पंचायत को जिला महासचिव महेन्द्र कश्यप, सौरभ सक्सेना, सनोज पाल, बृजपाल शर्मा गोपाल दास लोधी, राकेश ठाकुर, रमेश भुर्जी, सुषमा कश्यप, डॉ0 राधाकृष्ण कश्यप, धीरेन्द्र कुमार लोधी, जयवीर सिंह जाटव, कमलेश कुमार नंद, दिनेश ठाकुर, अनुज लोधी, किशोरीलाल शर्मा, सौरभ लोधी, अजय राठौर, मुनीष राजपूत, महाराज सिंह प्रजापति, कलक्टर सिंह नायक, अखिलेश कश्यप, राजेन्द्र प्रसाद झा, सुजीत शर्मा, बृजेश शाक्य विनोद कश्यप, नरेन्द्र कश्यप एडवोकेट, महादीप शाक्य, आसिफ मंसूरी, सहित राम अवतार माली ने सम्बोधित किया।