सण्डीला पुलिस पर 90 हज़ार रुपये की अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई

हरदोई। सण्डीला कोतवाली पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी शरीफ ने पुलिस पर जबरन 90 हज़ार रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। इस घटना से पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित शरीफ ने बताया कि मंगलवार शाम थाने में तैनात एक सिपाही ने उन्हें फोन कर थाने बुलाया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह थाने पहुंचे, जहां उन्हें बैठा लिया गया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जुएं का फड़ संचालित करने का आरोप लगाकर दो थप्पड़ मारे और दबाव बनाकर जुर्म कबूलने को कहा।

पुलिस की धमकी और वसूली का आरोप
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उन्हें गैंगस्टर एक्ट लगाने और लंबी अवधि के लिए जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही, एक लाख रुपये लाने का फरमान सुनाया। मजबूरन, शरीफ ने तीन जगहों से उधार लेकर 90 हज़ार रुपये जुटाए और पुलिस को दिए, जिसके बाद उन्हें देर शाम घर जाने दिया गया।

न्याय की उम्मीद में पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास
घटना से आहत शरीफ ने कहा कि उन्हें पुलिस अधीक्षक की ईमानदारी पर भरोसा है और वह उनके पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि सण्डीला पुलिस भविष्य में उन पर झूठा मामला दर्ज कर सकती है।

सण्डीला पुलिस पर पहले भी लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब सण्डीला पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हों। हाल ही में एक महिला ने पुलिस पर मकान कब्जा मुक्त कराने के एवज में हजारों रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इससे पहले एक ईको वाहन चालक ने भी पुलिस पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

कोतवाली प्रभारी का पक्ष नहीं मिला
जब सण्डीला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से इस मामले पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका सीयूजी नंबर आउट ऑफ कवरेज मिला।

पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई पर नजर
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरदोई से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। सण्डीला पुलिस पर बार-बार लगने वाले आरोप पुलिस प्रशासन की छवि के लिए चुनौती बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button