लखनऊ, विकास नगर। ठिठुरती सर्दी के बीच असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी राहुल वीर सिंह ने सोमवार को विकास नगर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की भारी भागीदारी रही।
राहुल वीर सिंह ने कहा,गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करना मेरी प्राथमिकता है। इस कार्य से मुझे आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। हमारा उद्देश्य जाति और धर्म से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह थीं। उन्होंने राहुल वीर सिंह की इस पहल की सराहना की और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर रोनित वीर सिंह, आमिर तस्लीम, विदुर श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छात्र सभा), आहत सिद्दीकी, उबैद सिद्दीकी समेत कई अन्य समाजवादी साथी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।यह आयोजन न सिर्फ ठंड से राहत देने का प्रयास था, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और एकता का संदेश भी लेकर आया।